BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

Odisha State Board BSE Odisha 9th Class Hindi Solutions व्याकरण विभाग Textbook Exercise Questions and Answers.

BSE Odisha Class 9 Hindi व्याकरण विभाग

संज्ञा

1. द्रव्यवाचक संज्ञा छाँटिए:
(A) सेना
(B) तौबा
(C) नर्स
(D) शैशव
उत्तर:
(B) तौबा

2. भाववाचक संज्ञा छाँटिए:
(A) दल
(B) हिमालय
(C) मनुष्यता
(D) मछली
उत्तर:
(C) मनुष्यता

3. जातिवाचक संज्ञा हँचिए:
(A) बच्चा
(B) तेल
(C) ढेर
(D) अपनापन
उत्तर:
(A) बच्चा

4. व्यक्तिवाचक संज्ञा पहचानिए:
(A) भीड़
(B) रामचरितमानस
(C) घी
(D) भलाई
उत्तर:
(B) रामचरितमानस

5. जातिवाचक संज्ञा पहचानिए:
(A) अन्न
(B) इरान
(C) शिशु
(D) साधुता
उत्तर:
(C) शिशु

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

6. ‘सच्चा’ का भाववाचक रूप है
(A) सत्यता
(B) सत्य
(C) सच्चाई
(D) सच्चोट
उत्तर:
(C) सच्चाई

7. ‘इसान’ का भावबाचक रूप है –
(A) इंनसानियत
(B) मनुष्य
(C) इंसानों
(D) कोई नहीं
उत्तर:
(A) इंनसानियत

8. ‘बहादूर’ का भाववाचक रूप है
(A) बाहाना
(B) साहसी
(C) बहादूरी
(D) बहादूरीआ
उत्तर:
(C) बहादूरी

9. जो शब्द ब्यक्ति, जाति, द्रब्य, समूह या भाव को समझता है, उसे कहते है।
(A) विशेषण
(B) अव्यय
(C) क्रिया
(D) संज्ञा
उत्तर:
(D) संज्ञा

10. गाँव के बाहर एक अमराई थी। रेखांकित शब्द कौन सा संज़ा है?
(A) भाववाचक
(B) जातिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) द्रव्यवाचक
उत्तर:
(B) जातिवाचक

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

11. दोनों सुवह जंगल में थे। रेखांकित शब्द कौन सा संज्ञा है?
(A) समूहवाचक
(B) भाववाचक
(C) जातिवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
उत्तर:
(C) जातिवाचक

12. हरियाली देख कर खेलते थे। रेखांकित शब्द कौन सा संज्ञा है?
(A) भाववाचक
(B) जातिवाचक
(C) ड्रव्यवाचक
(D) समूहवाचक
उत्तर:
(A) भाववाचक

13. हिरन हरी हरी घास खाता था । रेखांकित शब्द कौन सा संज्ञा है?
(A) द्रब्यवाचक
(B) समूहवाचक
(C) जातिवाचक
(D) भाववाचक
उत्तर:
(A) द्रब्यवाचक

14. उनको खाने को फल मिल जाते थे। रेखांकित शब्द कौन सा संज्ञा है?
(A) भावंवाचक
(B) समूहवाचक
(C) जातिवाचक
(D) द्रख्यवाचक
उत्तर:
(C) जातिवाचक

15. दोनों की मित्रता बढ़ती आती थी । रेखांकित शब्द कौन सा संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
उत्तर:
(D) भाववाचक

लिग

1. ‘नौकर’ शब्द का स्रीलिंग रूप है
(A) चाकर
(B) चपरासी
(C) सेठानी
(D) नौकरानी
उत्तर:
(D) नौकरानी

2. ‘मालिन’ शब्द का पुंलिंग रूप है
(A) मालीवाला
(B) माली
(C) मौलवी
(D) मालिएँ
उत्तर:
(B) माली

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

3. ‘बादशाह’ शब्द का स्रीलिंग रूप है
(A) सम्राट
(B) राणी
(C) बेगम
(D) वीवी
उत्तर:
(C) बेगम

4. ‘वर’ शब्द का स्रीलिंग रूप है
(A) वरणी
(B) वधू
(C) वान्धवी
(D) कन्या
उत्तर:
(B) वधू

5. ‘हथिनी’ शब्द का पुंलिंग रूप है
(A) हाथी
(B) गज
(C) वाजी
(D) मोर
उत्तर:
(A) हाथी

6. ‘कवि’ शब्द का स्रीलिंग रूप है
(A) लेखिका
(B) कविअत्री
(C) कविनी
(D) कवयित्री
उत्तर:
(D) कवयित्री

7. ‘गुणवान’ शब्द का स्रीलिंग रूप है
(A) गुणवती
(B) गुणअती
(C) गुणिण
(D) गुनिया
उत्तर:
(A) गुणवती

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

8. ‘मेंढ़क’ शब्द का स्रीलिंग रूप है
(A) मढ़ी
(B) मेढ़की
(C) मण्डुक
(D) मढ़ी
उत्तर:
(B) मेढ़की

9. ‘चमार’ शब्द का स्रीलिंग रूप है
(A) चामरानी
(B) चामरी
(C) चमारिन
(D) चढ़ाली
उत्तर:
(C) चमारिन

10. ‘मोरनी’ शब्द का पुंलिंग रूप है ……………
(A) मोराई
(B) मोर
(C) मोराजी
(D) कोई नहीं
उत्तर:
(B) मोर

11. ‘ससुर’ शब्द का रीलिंग रूप है
(A) साँस
(B) शाश
(C) सास
(D) शानुमा
उत्तर:
(C) सास

12. र्वीलिंग शब्द चुनिए
(A) मोती
(B) पन्ना
(C) मणि
(D) हीरा
उत्तर:
(C) मणि

13. पुंलिंग शब्द चुनिए।
(A) शरबत
(B) शराब
(C) छाछ
(D) स्याही
उत्तर:
(A) शरबत

वचन

1. ‘महीना’ शब्द का वहुवचन रूप कौन है?
(A) महिने
(B) महिनों
(C) महीना में
(D) महीनाओं
उत्तर:
(A) महिने

2. रेखाएँ’ का एकवचन रूप है
(A) रेखाओ
(B) रेखायों
(C) रेखा
(D) रेखिओं
उत्तर:
(C) रेखा

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

3. ‘रोटी’ का वहुवचन रूप है
(A) रोटियों
(B) रोटियाँ
(C) रोटीएँ
(D) रोटिसे
उत्तर:
(B) रोटियाँ

4. ‘चिड़ियाँ’ का एकवचन रूप है
(A) चिड़िया
(B) चिड़िआ
(C) चिड़िएँ
(D) कोई नहीं
उत्तर:
(A) चिड़िया

5. ‘आँख’ का वहुवचन रूप है
(A) आँखिआ
(B) आँखियों
(C) आँखे
(D) कोई नहीं
उत्तर:
(C) आँखे

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

6. ‘गिलहरी’ का वहुवचन रूप है
(A) गिलहरियों से
(B) गिलहरियाँ
(C) गलहरीओं
(D) कोईनहीं
उत्तर:
(B) गिलहरियाँ

7. ‘मंजिले’ का एकवचन रूप है
(A) मंजिलो
(B) मंजिल
(C) मंजील
(D) मंजिलोयों
उत्तर:
(B) मंजिल

8. कालापाहाड़ ने मंदिर की सारी को तोड़ दिया था।
(A) मूर्ति
(B) मु र्तियाँ
(C) मूर्त्रियों
(D) मूर्तिओं
उत्तर:
(C) मूर्त्रियों

9. ‘नदी’ शब्द का बहुवचन रूप चुनिए।
(A) नदिएँ
(B) नदियाँ
(C) नदीयों
(D) नदिओं
उत्तर:
(B) नदियाँ

10. ‘साधु’ शब्द का वहुवचन रूप चुनिए:
(A) साधु
(B) साधुओं
(C) साधुएँ
(D) साधुलोग
उत्तर:
(A) साधु

11. ‘लड़का’ शब्द का बहुवचन रूप चुनिए।
(A) लड़को
(B) लड़के
(C) लड़कियाँ
(D) लड़किओं
उत्तर:
(B) लड़के

12. ‘छाते’ का एकवचन रूप है
(A) छाताएँ
(B) छाताओं
(C) छाता
(D) छतरी
उत्तर:
(C) छाता

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

13. ‘कपड़ा’ का वहुबचन रूप है
(A) कपड़े
(B) कपड़ाएँ
(C) कपड़ियाँ
(D) कपड़िआँ
उत्तर:
(A) कपड़े

14. ‘घोड़ा’ का वहुवचन रूप है
(A) घोड़ियाँ
(B) घोड़े
(C) घोड़ीओं
(D) घोड़ाएँ
उत्तर:
(B) घोड़े

15. दो …………. को ताक पर रख दो
(A) झाडूू
(B) झाडूओं
(C) झाडुएँ
(D) झाडुयों
उत्तर:
(B) झाडूओं

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

16. मेरे …………. पर हाथ रखो।
(A) कंधा
(B) कंधों
(C) कंधे
(D) कंथो से
उत्तर:
(C) कंधे

कारक – विभवित

1. चमेली हैजे …………….. कल चल बसी।
(A) में
(B) से
(C) के
(D) की
उत्तर:
(B) से

2. रेखांकित शब्द का कारक चुनिए : कटक से पुरी नब्बे किलोमिटर दूर है।
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
उत्तर:
(D) अपादान

3. कारक चुनिए : तुम भी ऊँचे उठ सकते हो।
(A) कर्म
(B) कर्ता
(C) करण
(D) सम्बन्ध
उत्तर:
(B) कर्ता

4. मैं तुम्हें देखता हूँ: कारक चुनिए:
(A) करण
(B) कर्ता
(C) संपादन
(D) कर्म
उत्तर:
(D) कर्म

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

5. उन्होंने विदेशों ……………… भ्रमण किया।
(A) का
(B) के
(C) की
(D) को
उत्तर:
(A) का

6. संगीत …………… भी उन्हें वहुत प्रेम था।
(A) में
(B) से
(C) ने
(D) को
उत्तर:
(B) से

7. मेरी नींव ………………. वियोगी सम्राट के दो बूँद औसू गिर पड़े थे।
(A) का
(B) के
(C) में
(D) से
(C) में

8. उसका जीर्ण कंकाल खाँसी ………………… गूँज रहा था।
(A) में
(B) से
(C) का
(D) के
उत्तर:
(B) से

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

9. ममता की सेवा ………………. गाँव की स्रियाँ बैठी थी।
(A) के लिए
(B) की
(C) के
(D) से
उत्तर:
(A) के लिए

10. घृणा ……………… उसका मन विरक्त हो गया।
(A) का
(B) के
(C) से
(D) में
उत्तर:
(C) से

11. उस समय ममता ७० साल ………….. वृद्धा है ।
(A) का
(B) के
(C) की
(D) को
उत्तर:
(C) की

12. एक गिलहरी मेरे पैरों ……………… चढ़कर गोद में आ बैठती थी।
(A) में
(B) से
(C) पर
(D) के
उत्तर:
(C) पर

13. यह वहुत बहादूरी ………………… काम था।
(A) का
(B) से
(C) के
(D) की
उत्तर:
(A) का

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

14. चीनी ……………. रोटी खाओ।
(A) में
(B) से
(C) के लिए
(D) पर
उत्तर:
(B) से

15. पन्द्रह अगस्त …………….. भारत स्वतंत्र हुआ था।
(A) में
(B) के
(C) से
(D) को
उत्तर:
(D) को

16. सूर्य के उगने……………….. कुहासा फट गया।
(A) पर
(B) से
(C) में
(D) के
उत्तर:
(A) पर

17. मोहन ……………….. वहन नाचती है।
(A) का
(B) की
(C) के
(D) को
उत्तर:
(B) की

18. सुरेश को तेजी …………….. काम करना पड़ेगा।
(A) में
(B) ने
(C) से
(D) को
उत्तर:
(C) से

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

19. इसलिए फुरसती लोगों के जीवन ………………. पाप दिखता है।
(A) में
(B) के
(C) से
(D) पर
उत्तर:
(A) में

20. दिमागी काम करने वाले लोग मजदूरों ………….. नीच समझते हैं।
(A) का
(B) को
(C) के
(D) में
उत्तर:
(B) को

क्रिया

1. मैंने कुछ शोर …………।
(A) सुनी
(B) सुना
(C) सुनिए
(D) सुनेगा
उत्तर:
(B) सुना

2. मैंने उन बच्चों को देखा तो निश्चिंत हो ……………….।
(A) गयी
(B) गये
(C) गया
(D) जाना
उत्तर:
(C) गया

3. नैनी जेल में हजारों तोते ………………. ।
(A) था
(B) थे
(C) थी
(D) रहता
उत्तर:
(B) थे

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

4. उन्होंने कभी मुझे डंक नहीं।
(A) मारे
(B) मारेगा
(C) मारा
(D) मारा गया
उत्तर:
(C) मारा

5. शाम को गायें घर लौटती।
(A) हैं
(B) है
(C) होता
(D) होती
उत्तर:
(A) हैं

6. रामन सवाल का जवाब दूँढने में
(A) लगा गया
(B) लग गए
(C) लगता है
(D) लग रहा है
उत्तर:
(B) लग गए

7. उनकी तैनाती कलकता में
(A) हुआ
(B) हुई
(C) होगा
(D) होंगे
उत्तर:
(B) हुई

8. उसने पुस्तक
(A) पड़े होगे
(B) पड़ा होगा
(C) पढ़ी होगी
(D) इन में से कोई नहीं
उत्तर:
(C) पढ़ी होगी

9. एक बार स्वामीजी अमेरिका …………….।
(A) गए
(B) गया
(C) गये
(D) उन में से कोई नहीं
उत्तर:
(A) गए

10. सकर्मक क्रिया रूप छाँटिए:
(A) कहना
(B) जाना
(C) सकना
(D) सहना
उत्तर:
(A) कहना

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

11. सकर्मक क्रिया रूप पहचानिए:
(A) झेलना
(B) वेचना
(C) देखना
(D) नाचना
उत्तर:
(C) देखना

12. सकर्मक क्रिया रूप पहचानिए:
(A) रोना
(B) देखना
(C) खुलना
(D) बेचना
उत्तर:
(D) बेचना

13. सकर्मक क्रिया रूप छाँटिए:
(A) चुनना
(B) पीना
(C) डरना
(D) छोड़ना
उत्तर:
(B) पीना

14. सकर्मक क्रिया रूप छाँटिए:
(A) गाना
(B) धकेलना
(C) रौदना
(D) चुनना
उत्तर:
(A) गाना

15. अकर्मक क्रिया रूप पहचानिए:
(A) जीना
(B) पीना
(C) जाना
(D) उड़ना
उत्तर:
(C) जाना

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

16. कर्म लाचारी से करना …………….।
(A) पड़ते है
(B) पड़ता है
(C) पड़े
(D) पड़ती है
उत्तर:
(B) पड़ता है

17. दिन भर काम कर …………….।
(A) लिया
(B) ली
(C) लेती
(D) लेते है
उत्तर:
(A) लिया

18. शरीर-श्रम करने वाले को हम नीच ……………….।
(A) मानता हैं
(B) मानते हैं
(C) माना
(D) मानेगा
उत्तर:
(B) मानते हैं

19. चूड़ामणि व्यथित हो ……………..।
(A) उठे
(B) उठा
(C) जाना
(D) जाता
उत्तर:
(A) उठे

20. एक स्री ने सीपी से जल …………….।
(A) पिया
(B) पिये
(C) पियेंगे
(D) पिलाया
उत्तर:
(D) पिलाया

विशेषण

1. सार्वनामिक विशेषण चुनिए:
(A) कौन
(B) अधुरा काम
(C) तीन दिन
(D) धनवान
उत्तर:
(A) कौन

2. परिमाणवाचक विशेषण छाँटिए।
(A) दोनो
(B) कायर
(C) वहुत
(D) अपने
उत्तर:
(C) वहुत

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

3. संख्यावाचक विशेषण छाँटिए:
(A) चौगुना
(B) यह
(C) ज्यादा
(D) काफी
उत्तर:
(A) चौगुना

4. गुणवाचक विशेषण छाँटिए:
(A) जितना
(B) तीन मिटर
(C) दोनों
(D) पूर्वी
उत्तर:
(D) पूर्वी

5. …………… फूल।
(A) सुन्दरी
(B) सुगंधित
(C) धला
(D) कोई नहीं
उत्तर:
(B) सुगंधित

6. ………………… ज्ञान।
(A) चपला
(B) चंचल
(C) दिव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) दिव्य

7. …………….. फैसला।
(A) नरम
(B) गरम
(C) गलत
(D) इन में से कोई नहीं
उत्तर:
(C) गलत

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

8. ………………. प्ड़ड।
(A) फलदार
(B) फूल
(C) फल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) फलदार

9. विशेषण रूप चुनकर लिखिए:
(A) लोभ
(B) लिखावट
(C) लोभी
(D) लालच
उत्तर:
(C) लोभी

10. विशेषण रूप चुनकर लिखिए:
(A) इनसनियत
(B) भड़कीला
(C) परिवार
(D) परेशान
उत्तर:
(B) भड़कीला

11. विशेषण रूप पहचानिए:
(A) संसार
(B) सदाचार
(C) कुलिन
(D) प्यास
उत्तर:
(C) कुलिन

12. विशेषणरूप पहचानिए:
(A) पौराणिक
(B) मामा
(C) नेकी
(D) कांटा
उत्तर:
(A) पौराणिक

BSE Odisha 9th Class Hindi व्याकरण विभाग

13. विशेषण रूप पहचानिए:
(A) दिखाना
(B) आसपास
(C) वुढ़ापा
(D) पाक्षिक
उत्तर:
(D) पाक्षिक

14. विशेषण रूप पहचानिए:
(A) मौखिक
(B) सच्चा
(C) सुन्दर
(D) उदार
उत्तर:
(A) मौखिक

15. चेतना:
(A) विज्ञान
(B) वैज्ञानिक
(C) साहित्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) वैज्ञानिक

Leave a Comment